ब्रैकिंग न्यूज़ – बदायूँ की कोतवाली सहसवान के मोहल्ला रुस्तम टोला मै दिन दहाड़े फायरिंग ? मौके पर पहुँचा भारी पुलिस फ़ोर्स।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार वायरल

ब्रैकिंग न्यूज़ – बदायूँ की कोतवाली सहसवान के मोहल्ला रुस्तम टोला मै दिन दहाड़े फायरिंग ? मौके पर पहुँचा भारी पुलिस फ़ोर्स।

सहसवान – आपको बताते चले की नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला मे विगत दिनों दो पक्ष आपस मे झगड़ा कर बेठे जिसमे पुलिस ने दोनों पक्षो की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीक्र्त कर जांच शुरू कर दी थी। इसी बात को लेकर दबंग व हेकड़ प्र्व्र्ति के पक्ष द्वारा रंजिश मानते हुए आज दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, वही पीड़ित आकिल का कहना हे कि दबंगों ने घर में घुस कर फायरिंग कि हे ? लेकिन इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो पायी हे । घटना से संबन्धित कुछ विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। पुलिस ने दो आरोपियों को पब्लिक कि मदद से मय अवेध असलाह के साथ पकड़ लिया हे।

वही दिन दहाड़े फायरिंग की घटना से मोहल्ले के लोग दहशत में है, ओर नगर मे भय का महोल व्याप्त हे, योगी सरकार की इतनी सख्ती के बाद भी दबंगों के होसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े इतनी बढ़ी घटना को अंजाम दे दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपीगण दोनों ही पक्ष दबंग व बादमाश प्र्व्र्ति के लोग है। जिन पर पहले से ही कई गम्भीर आपराधिक मामले जैसे वन-अधिनियम, मारपीट, गोकशी, छेड़छाड़, हिस्ट्रिशीटर, एससीoएसटीo एक्ट आदि दर्ज है। दूसरी सरकार में इनका आतंक चरम पर रहता है? नगर मै इनका भय इतना हे कि जिसको चाहे जब चाहे मुकदमे मे फसा कर मोटी रकम वसूल लें? मुकदमा सन्धिग्त होने पर पुलिस न लिखे तो कोर्ट से लिखा देते है?

यहाँ हम आपको बता दे कि वैसे तो यह दोनों ही पक्ष आपस मै एक दूसरे के सगे सम्बन्धी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपस मै मिल बाँट कर अपने अवेध गोरख धंधो का संचालन करते है? जिसमें अवैध खनन ओर अवैध लकड़ी कटान इनका प्रमुख गोरख धन्दा है? जिसके चलते बहुत ही कम समय मै इन दोनों ही पक्षों ने अवैध रूप से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित कर ली है? लेकिन हम इन बातों कि पुष्टि नहीं करते है। यह जांच का विषय है।

नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया की इन लोगों द्वारा पुलिस विभाग में कई सिपाही व दारोगा के खिलाफ भी मुकदमे लिखा रखे है। इस बाबत जब एक पीड़ित से बात कि गयी तब उसने बताया कि साहब वजह साफ हे कि इन लोगों का कुछ नेताओ के साथ उठना बेठना है जिसकी वजह से इन लोगों पर सही से कार्यवाही नहीं हो पाती ओर तो ओर इनकी दहशत के चलते कोई भी इनके खिलाफ गवाही भी नहीं देता हे। क्योकि उसको मालूम है कि इनके खिलाफ गवाही देने का अंजाम बुरा होगा।

नगर सहसवान की आम व शरीफ़ जनता की निगाहे अब एस बात पर टिकी है कि इसमे पुलिस आगे क्या एक्शन लेगी क्या हर बार कि तरह इनके राजनीतिक आका इस बार भी इनकी मदद कर पाएंगे या फिर इस बार योगी बाबा की पुलिस का हंटर इनकी खेरयत लेगा, ओर इनके आतंक का अंत होगा।