बदायूं – कर्नाटक राज्य के दावणगेरे जनपद के कस्बा न्यामती में अक्तूबर माह में चोरों ने स्टेट बैंक के लॉकर को तोड़कर करीब 17 किलो सोना चोरी कर लिया था। कर्नाटक पुलिस को जांच में पता चला कि बैंक लॉकर से सोना चोरी करने वाले बदमाश उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के हैं। शुक्रवार को दोपहर कर्नाटक पुलिस बदायूं पहुंची। बदायूं जिले के ककराला कस्बे में रहने वाले 17 आरोपियों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बड़ी बात ये हे कि पुलिस को सोना नहीं मिल सका। पुलिस के हाथ अभी तक खाली हे। लेकिन पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। सोना बरामदगी के लिए कर्नाटक पुलिस बदायूं जिले में डेरा डाले हुए है।
तेजतर्रार व ईमानदार SSP डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने खुलासे को लगाई SOG –
एसएसपी ने अलापुर थाने की पुलिस के अलावा एसओजी टीम को भी लगा दिया। शुक्रवार की मध्य रात्रि पुलिस टीम ने अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में दबिश दी। यहां से 17 लोगों को हिरासत में लिया। सभी को जिले में किसी गोपनीय स्थान में रखकर पूछताछ की जा रही है।
आधे दामों में बेच देते हें चोरी का सोना
बताया जा रहा है कि यहां के बदमाशों का यह पहला मामला नहीं है, तमाम बार ऐसी घटनाओं को ककराला के बदमाश अंजाम दे चुके हैं। खास बात यह जिले में घटना नहीं करते अन्य प्रदेशों में जाकर लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इनके निशाने पर बैंक होती हैं जहां से सोना चोरी करने के बाद उसको यहां लाकर आधे दामों में बेच देते हैं। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्नाटक राज्य में बैंक लॉकर से सोना चोरी हुआ था स्थानीय पुलिस के साथ कर्नाटक पुलिस ने ककराला में दबिश देकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि कौन-कौन इस घटना में शामिल हे।