बदायूं-आज शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले सैय्यद रोशन यासीन नक़वी का जन्मदिन बड़ी सादगी और सम्मान के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर उन्हें शहर के गणमान्य नागरिकों वकीलों, शिक्षकों पत्रकारों राजनेताओं और समाजसेवियों ने दिल से बधाइयाँ और शुभकामनाएं दीं।
सैय्यद रोशन यासीन नक़वी को उनके सहयोगी अधिवक्ताओं और सामाजिक साथियों ने शुभकामनाओ से सम्मानित किया। लोगों ने उनके दीर्घ जीवन उत्तम स्वास्थ्य और समाजहित में निरंतर सक्रियता की दुआ की। सैय्यद रोशन यासीन नक़वी न केवल बदायूं बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य हैं बल्कि सामाजिक समस्याओं पर अपनी स्पष्ट राय रखने और ग़रीबों और पीड़ितों को न्याय दिलाने में हमेशा आगे रहते हैं।उन्होंने समाज में शिक्षा स्वास्थ न्याय और जन-जागरूकता से जुड़े कई मुद्दों पर आवाज़ उठाई है।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अनीस नक़वी ने कहा रोशन यासीन जैसे लोग समाज की रीढ़ हैं। उनका जीवन संघर्ष और सेवा से भरा है। अल्लाह उन्हें लंबी उम्र और तरक्की दे। नगर के अध्यापक शोएब अहमद ने कहा उनकी समाज के प्रति निष्ठा आज के युवाओं के लिए मिसाल है। अंत मे नगर वासियों ने कहा सहसवान की आवाज़ और न्याय दिलाने के लिए हमेशा तैयार रहते है। न्याय की राह के सच्चे सिपाही अपने सौम्य व्यवहार गहरी कानूनी समझ और समाज के हर वर्ग के लिए न्याय की मांग रखने वाले सैय्यद रोशन यासीन नक़वी को आज हर तबके से प्यार और सम्मान मिला। उनके जीवन के इस खास दिन पर शहर ने उन्हें यह संदेश दिया कि उनका कार्य और योगदान आने वाली पीढ़ियों को मार्ग दिखाएगा। अंत में यह दिन सहसवान शहर के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक बना रहा।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर