बरेली – थाना बारादरी इलाके के संजय नगर में शनिवार रात एक महिला रुपवती (45) पत्नी प्रेमशंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, रुपवती संजय नगर में कुंवर बैंकट हाल के पास नॉनवेज का ठेला लगाती थीं। रात करीब 12 बजे वह ठेला बंद कर पास में ही स्थित घर जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग आए ओर पीछे बैठे शख्स ने तमंचा निकालकर उन्हें पीठ में गोली मार दी। रुपवती चिल्लाकर गिर पड़ी, उधर आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। इन्हीं में से किसी परिचित ने रुपवती के घर वालों को सूचना दी सूचना पर परिवार के लोग रुपवती को एक निजी अस्पताल में ले गए वहां भर्ती नहीं किया गया। यहां से यह लोग जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने रूपवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद सूचना पर बारादरी थाना पुलिस भी मौके पर आ गई और परिवार के लोगों से बातचीत की। घटना को लेकर वजह पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक मौके पर जांच करने पहुंचे हैं, पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर हमलावार की तलाश कर रही है।