उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में बेटे ने अपने पिता पर जानलेवा हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है, वो अपने पिता के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान ये वारदात हुई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, संबन्धित थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना शनिवार की सुबह हुई है । 55 वर्षीय जय प्रकाश चौहान और उनका बेटा मोहित चौहान जिले के उभांव क्षेत्र के चंद्रौल गांव में खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान किसी बात पर दोनों में बहस हो गई नाराज मोहित ने अपने पिता पर कुदाल से वार कर दिया। सर्किल ऑफिसर मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि बाप-बेटे दोनों साथ में काम कर रहे थे तभी मोहित ने अपने पिता पर कुदाल से हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए उनको तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मोत हो गयी।
