बदायूं-आज समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन बदायूं में कर्तव्य पटेल हत्याकांड में परिजनों से मिलने पहुँचा डेलीगेशन में सांसद आदित्य यादव सांसद नीरज मौर्य सहित कई विधायकों नें पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली औऱ उनको न्याय दिलाने की बात कही। सांसद आदित्य यादव ने सरकर पर बड़े सवाल खड़े किए।
सांसद आदित्य यादव बदायूं
आदित्य यादव ने कहा कि सरकार दावा करती है कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है मगर सरकार पक्षपात करती है इस मामले में परिवार के लोगों कों ही पुलिस नें पकड़ के बैठाए रखा हत्या के आरोपी को खुली छूट दी गई थी इसलिए सवाल खड़ा होता है आरोपी पर चेन स्नेचिंग वसूली प्लॉट गैंगस्टर जैसे गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं।
सांसद आंवला नीरज मौर्य
नीरज मौर्य ने कहा कि हम सब लोग परिवार के साथ हैं पूरा प्रतिनिधिमंडल साथ में परिवार से मिलने आया है भाजपा की सरकार में जंगल राज कायम है दिनदहाड़े डीएम आवास के पास ही हत्याएं हो जा रही हैं अपराधी को पकड़ने में पुलिस आनाकानी करती रही सरकार सही मायने में न्याय दिलाता है तो पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा हम परिवार के साथ खड़े हुए हैं पूरे प्रदेश में लगातार हत्याएं हो रही हैं।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर