बदायूं – जनपद बदायूँ के राजकीय मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर एक टीवी के मरीज ने आत्महत्या कर ली परिजनों नें मेडिकल कालेज स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुये ईलाज के अभाव में जान देने की बात कही है मामले में पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिवारज़नों ने क्या बोला
दरअसल संभल जिले के थालिया वली गांव का रहने वाला सुभाष पुत्र किशन लाल को टीवी की बीमारी थी वह अपना इलाज कराने 3 दिसंबर को राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं आया था आज सुबह करीब 8बजे उसने टीवी वार्ड की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद परिजनों नें मेडिकल स्टाफ पर कई गंभीर आरोप लगाए है उनका आरोप है सांस उखड़ने के बाद वह स्टाफ से दवाई मांग करते रहे लेकिन स्टाफ नें उनकी नही सुनी परिजनों की विनती करने के बाद भी स्टाफ ने दवाई नही दी पूरी रात दर्द से चीखने चिल्लाने के बाद सुबह आठ बजे खिड़की से कूदकर मरीज ने जान दे दी मरीज के पिता की विनती के बावजूद भी स्टाफ सोने चला गया, दर्द से परेशान और दवाई न मिलने के कारण मरीज ने मौत को चुना।
क्या बोला स्टाफ़
वहीं मृतक मरीज की मौत के बाद मेडिकल स्टाफ नें जानकारी देते हुये बताया की यह मरीज 3 दिसंबर को भर्ती हुआ था इसकी टीवी की दवाई चल रही थी आज सुबह जब उसके पिता काउंटर पर दवाई लेने गये थे उसी दौरान उसने मास्क हटाकर खिड़की से कूदकर जान दे दी आज सुबह एक मरीज की मौत हुई थी जिससे वह ज्यादा घबराया हुआ था ऐसा नही होना चाहिये था घटना दुखद है।
रिपोर्ट – शाज़ेब खान